11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जारी होगा आइसीएसइ और आइएससी का रिजल्ट

संवाददाता, जमशेदपुर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइसीएसइ) बोर्ड की ओर से आइसीएसइ (10वीं) और आइएससी (12वीं) की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को सुबह 11.30 बजे जारी किया जायेगा. बोर्ड की आधिकारिक साइट ६६६.ू्र२ूी.ङ्म१ॅ पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है. इस बार भी एक-एक छात्र का अलग-अलग रिजल्ट जारी होगा. स्कूल की […]

संवाददाता, जमशेदपुर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइसीएसइ) बोर्ड की ओर से आइसीएसइ (10वीं) और आइएससी (12वीं) की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को सुबह 11.30 बजे जारी किया जायेगा. बोर्ड की आधिकारिक साइट ६६६.ू्र२ूी.ङ्म१ॅ पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है. इस बार भी एक-एक छात्र का अलग-अलग रिजल्ट जारी होगा. स्कूल की ओर से भी इसे लेकर खास तौर पर तैयारियां की गयी हैं. गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाएं मार्च में हुई थी. देश भर के करीब 2 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. ——–शहर के 6500 छात्रों ने दी है परीक्षा आइसीएसइ और आइएससी की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जायेगा. इस बार भी परीक्षा को लेकर खास तौर पर उत्सुकता है. कारण है कि पिछले साल जमशेदपुर ने एक साथ दो-दो कंट्री टॉपर देश को दिया है. दसवीं में एलएफएस का सिद्धार्थ कहाली, जबकि बारहवीं में लोयोला स्कूल के आयुष बनर्जी ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल कर जमशेदपुर का मान बढ़ाया था. इसके साथ ही दो तीन साल पूर्व स्पृहा विश्वास ने भी 10वीं में कंट्री टॉपर होने का गौरव हासिल किया था. सोमवार को शहर के कुल 6500 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया जायेगा. इनमें दसवीं के करीब 3800, जबकि 12वीं के करीब 2700 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. दोनों ही परीक्षा में जमशेदपुर अब तक अपना लोहा मनवाता रहा है, इस बार भी पूर्व के प्रदर्शन दुहराये जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें