चिटफंड के नाम पर 13 लाख की ठगी, दंपती गिरफ्तार

इनकी राशि का गबननीरज सिंह : 4.28 लाख रुपयेवीणा सिंह : 5 लाख रुपयेप्रदीप सिंह : 2.75 लाख रुपयेप्रमोद सिंह : 1.30 लाख रुपयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को कॉलोनी में चिटफंड के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी हुडको निवासी रेणु सिन्हा और उसके पति सुरेंद्र सिन्हा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 12:04 AM

इनकी राशि का गबननीरज सिंह : 4.28 लाख रुपयेवीणा सिंह : 5 लाख रुपयेप्रदीप सिंह : 2.75 लाख रुपयेप्रमोद सिंह : 1.30 लाख रुपयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को कॉलोनी में चिटफंड के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी हुडको निवासी रेणु सिन्हा और उसके पति सुरेंद्र सिन्हा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. 16 मार्च को बिरसानगर जोन नंबर एक स्थित आस्था रिवन सिटी निवासी नीरज सिंह ने दंपती समेत बेटियों अंजलि कुमारी तथा एकता कुमारी के खिलाफ चिटफंड खेलवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में टेल्को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रुपये हड़पने के बाद छोड़ दिया घरदर्ज मामले के मुताबिक वर्ष 2010 से 2014 तक चिटफंड के नाम पर रेणु और उसके परिवार के सभी सदस्यों ने 13.33 लाख रुपये की राशि जमा कर ली. इसके बाद उन लोगों ने टेल्को कॉलोनी क्रास रोड नंबर 21, क्वार्टर नंबर केटू/14 से अपना घर खाली कर दिया और हुडको में जाकर रहने लगे. चिटफंड का पैसा मांगने पर रेणु की दोनों बेटियां ने छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देती थीं.

Next Article

Exit mobile version