ज्योति बैटरी ने की बिजनेस मीट (फोटो मनमोहन की 16)

जमशेदपुर. साकची स्थित एक होटल में ज्योति बैटरी इंडस्ट्रीज (कटक) ने रविवार को जमशेदपुर के डीलर व मैकेनिकों के साथ बिजनेस मीट आयोजित की. इसमें कंपनी ने अपने उत्पादन ऑटोमोबाइल बैटरी, इनवर्टर बैटरी और मोटर साइकिल बैटरी के बारे में जानकारी दी गयी. बैटरी की गारंटी व क्वालिटी के बारे भी बताया गया. कंपनी आइएसओ-9001-2000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 12:04 AM

जमशेदपुर. साकची स्थित एक होटल में ज्योति बैटरी इंडस्ट्रीज (कटक) ने रविवार को जमशेदपुर के डीलर व मैकेनिकों के साथ बिजनेस मीट आयोजित की. इसमें कंपनी ने अपने उत्पादन ऑटोमोबाइल बैटरी, इनवर्टर बैटरी और मोटर साइकिल बैटरी के बारे में जानकारी दी गयी. बैटरी की गारंटी व क्वालिटी के बारे भी बताया गया. कंपनी आइएसओ-9001-2000 एवं आइएसआइ मार्क है. ज्योति बैटरी के डिस्ट्रीब्यूटर मेसर्स मेघा बैटरी यूनिट मेघा कंक्रीट इंडस्ट्रीज शंकोसाई, डिमना रोड मानगो में स्थित है. बिजनेस मीट में मेघा बैटरी के पार्टनर बिमल अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल समेत ज्योति बैटरी इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर रामचंद्र प्रधान व कंपनी के सेल्स प्रतिनिधि जगन्नाथ प्रसाद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version