दो गिरफ्तार, हथियार जब्त
जमशेदपुर: बिष्टुपुर-कदमा पुलिस ने संयुक्त तत्वावधान में हुई छापामारी में अप्रैल माह में अंडा व्यापारी से 11 हजार रुपये लूटपाट की घटना का उद्भेदन किया है. पुलिस ने साउथ पार्क के निहार हसन तथा जी टाउन क्लब के नितेश कुमार तिवारी को कदमा से लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है. तलाशी के क्रम में […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर-कदमा पुलिस ने संयुक्त तत्वावधान में हुई छापामारी में अप्रैल माह में अंडा व्यापारी से 11 हजार रुपये लूटपाट की घटना का उद्भेदन किया है. पुलिस ने साउथ पार्क के निहार हसन तथा जी टाउन क्लब के नितेश कुमार तिवारी को कदमा से लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है. तलाशी के क्रम में अपराधियों के पास से एक देशी रिवाल्वर, एक देशी पिस्टल, 7.65 की दो गोली, 7.63 की तीन गोली जब्त की है. दोनों रांची जेल में बंद कुख्यात अपराधी धीरज जलान के सहयोगी है.
बाइक चोरी गिरोह का पेशा है, लेकिन रुपये कमाने के लिए किसी भी तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस इसी गिरोह के अन्य पांच साथियों की तलाश में है. इसकी जानकारी एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि पूजा में श्रद्धालु शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा का आनंद ले सके, इसके लिए पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग के तहत अपराधियों की धर पकड़ कर रही है.
दोनों अपराधी चोरी मामले में जेल गये हैं
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी पेशे से बाइक चोरी करते हैं. दोनों अपराधी बिरसानगर से बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं.