दलमा गणोश मंदिर के महंत की हत्या
जमशेदपुर: दलमा स्थित गणोश मंदिर के मुख्य पुजारी सह जूना अखाड़ा के महंत अमर गिरी की हत्या कर दी गयी. उनका शव मंदिर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर मिला. भक्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बोड़ाम, पटमदा और चांडिल थाना के बीच सीमा विवाद के कारण शव उठाने में शाम तक का […]
जमशेदपुर: दलमा स्थित गणोश मंदिर के मुख्य पुजारी सह जूना अखाड़ा के महंत अमर गिरी की हत्या कर दी गयी. उनका शव मंदिर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर मिला. भक्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बोड़ाम, पटमदा और चांडिल थाना के बीच सीमा विवाद के कारण शव उठाने में शाम तक का समय लग गया. उनके गायब होने की जानकारी नौ सितंबर को ही पटमदा, बोड़ाम और चांडिल थाना को दे दी गयी थी, लेकिन तीनों ही थाने की पुलिस ने यह कहते हुए उनकी तलाश नहीं की कि वह एरिया उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं पड़ता है. उनके भक्तों ने पुजारी की तलाश के लिए खुद पहल की और जंगलों की खाक छाना, जिसके बाद उनका शव मिला.
महंत अमर गिरी के गायब होने की जानकारी तब मिली जब साकची, सोनारी समेत आसपास के इलाकों के भक्त मंदिर में गणोश पूजा के दिन यानी नौ सितंबर को पूजा अर्चना करने पहुंचे. भक्त मनोहर दुबे ने बताया कि जब वे नौ सितंबर को आये, तो मंदिर की स्थिति संदेहास्पद लगी. सारे कपाट खुले हुए थे. बाबा अपने आसन पर मौजूद नहीं थे. गणोश पूजा के दिन महंत नहीं मिले, तो शक हुआ, लेकिन लगा कि कहीं आसपास गये होंगे, आवाज देते-देते जब शाम के चार बज गये और सूर्य ढलने का वक्त आ गया, तो हम लोगों ने ही पूजा अर्चना कर दी.
पूजा करने के बाद सारे लोग सीधे पटमदा थाना गये. पटमदा थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि यह मामला चांडिल से संबंधित है. यहां से हलुदबनी पुलिस पोस्ट जाने पर वहां भी शिकायत नहीं ली गयी. दूसरे दिन चांडिल थाना जाकर लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. चांडिल पुलिस ने लिखित एफआइआर तो ली, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. गुरुवार को भक्त अपने स्तर से ही बाबा को खोजने के लिए फिर से मंदिर पहुंचे. वहां मंदिर के आसपास की तलाशी ली गयी, तो करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर सड़ा हुआ एक नरकंकाल मिला. उसका सिर बचा हुआ था, जिससे यह पता चला कि बाबा का ही वह शव है. उसके बाद इसकी जानकारी पटमदा, चांडिल और विशेष शाखा के पदाधिकारी को दी गयी. बाद में बोड़ाम थाने की पुलिस को वहां भेजा गया. बोड़ाम थाना प्रभारी एनके मंडल पुलिस बल के साथ अपराह्न् तीन बजे घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार किया. शव के बचे हुए अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
होगी मामले की जांच
महंत की मौत की जांच की जायेगी. पुलिस की ओर से शव के बचे हुए हिस्से को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पारदर्शिता के साथ कार्रवाई की जायेगी. रिचर्ड लकड़ा, एसएसपी, जमशेदपुर
मामला गंभीर है
पुजारी की हत्या का मामला गंभीर है. पुलिस से मामले में जानकारी ली है. मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराने का प्रयास किया जा रहा है. महंत विद्यानंद सरस्वती महाराज, पारडीह काली मंदिर सह अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता जूना अखाड़ा