जमशेदपुर: झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष हिदायत खान ने झामुमो की केंद्रीय समिति और जिला समितियों का विस्तार कर पदाधिकारियों का मनोनयन किया है. कुछ जिलों के अध्यक्षों की घोषणा अगली सूची में की जायेगी.
हिदायत खान ने बताया कि केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पलामू संगठन के प्रभारी के रूप में अनवर हुसैन अंसारी, दुमका सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय के क्रीडा हेड प्रोफेसर शम्स तबरेज, केंद्रीय महासचिव सह कोल्हान प्रभारी के पद पर मनव्वर हुसैन, रांची के जमील खान, केंद्रीय प्रवक्ता सह कार्यालय प्रभारी शकील आजमी, आइटी प्रमुख सरदार भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय सदस्य के रूप में सतपाल सिंह बौबी, मंसूर आलम, परवेज आलम, शकील अहमद गद्दी, सैय्यद इरफान अख्तर, अब्दुल हमीद को जिम्मेदारी दी गयी. जिला कार्य समितियों और अल्पसंख्यक मोरचा का गठन करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष हिदायत खान ने जिला समितियों को निर्देश दिया है कि वे पंद्रह दिनों के अंदर जिला समितियों का विस्तार कर उन्हें सूचित करेंगे.
रांची जिला अल्पसंख्यक मोरचा अध्यक्ष के रूप में मोहम्मद आफताब आलम, उपाध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह शिंदे, साहेबगंज जिला अल्पसंख्यक मोरचा के अध्यक्ष के रूप में मोहम्मद कामिल अहमद बिंदा, सचिव के रूप में लियाकत हुसैन, पाकुड़ जिला अल्पसंख्यक मोरचा अध्यक्ष पद पर मो शाहिन परवेज को नियुक्त किया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के अध्यक्ष पद पर मोहम्मद समद अंसारी को जिम्मेदारी प्रदान की गयी है. इसके अलावा कमेटी में उपाध्यक्ष के पद पर डॉ एसएस हक, शाहिद हुसैन, नजीर खान, महासचिव इमरान खान, सचिव सह कार्यालय प्रभारी के रूप में इरशाद हैदर को जिम्मेदारी दी गयी.