टाटा-पूर्णिया बस में 20 लाख का डाका
भागलपुर/जमशेदपुर: टाटा (जमशेदपुर) से पूर्णिया जा रही कुमार एसी बस (बीआर 11 टी-7455) में रविवार सुबह आठ बजे बदमाशों ने यात्रियों से नकदी, जेवरात, मोबाइल समेत 20 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. घटना भागलपुर-बौंसी मुख्य सड़क पर ढाका मोड़ से भूसिया (रजाैन, बांका) के बीच हुई. सारे यात्री टाटा से भागलपुर और पूर्णिया […]
भागलपुर/जमशेदपुर: टाटा (जमशेदपुर) से पूर्णिया जा रही कुमार एसी बस (बीआर 11 टी-7455) में रविवार सुबह आठ बजे बदमाशों ने यात्रियों से नकदी, जेवरात, मोबाइल समेत 20 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. घटना भागलपुर-बौंसी मुख्य सड़क पर ढाका मोड़ से भूसिया (रजाैन, बांका) के बीच हुई. सारे यात्री टाटा से भागलपुर और पूर्णिया जा रहे थे. अपराधी भी बस में यात्री बन कर सफर कर रहे थे. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कई यात्रियों से मारपीट की. महिला और लड़कियों से र्दुव्यवहार किया. लूटपाट के शिकार यात्रियों ने कमजोर पुलिसिंग को लेकर जगदीशपुर थाना में हंगामा किया.
अपराधियों की संख्या पांच थी, जो बस में दो अलग-अलग सीटों पर बैठे थे. तीन अपराधी टाटा के मानगो बस स्टैंड से ही यात्री के रूप में सवार हुए थे, जबकि दो अपराधी ढाका मोड़ बस स्टैंड पर चढ़े. पांचों बदमाश हथियार से लैस थे. रात भर अपराधियों ने बस में यात्री बन कर सफर किया. सुबह में करीब पौने आठ बजे जैसे ही बस ढाका मोड़ से खुली, दो अपराधियों ने बस के चालक बांका जिला के धौरेया निवासी वरुण कुमार सिंह की कनपटी परे पिस्तौल सटा कर कब्जे में कर लिया और तीन अपराधियों ने बस में लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों ने चालक को धमकी दी कि अगर बस रुकी, तो गोली मार देंगे. करीब एक घंटे तक अपराधियों ने चलती बस में सभी 75 यात्रियों से लूटपाट की.
संभा गांव (रजाैन) के पास बस रुकवा कर पांच अपराधी घुटिया गांव की ओर पैदल भाग निकले. इस दौरान अपराधियों ने यात्रियों से करीब 30 से अधिक मोबाइल, दस लाख से अधिक के जेवर और पांच लाख कैश लूट लिये. लूटपाट के शिकार 75 यात्रियों में मात्र 15 ने ही जगदीशपुर थाने में घटना की लिखित शिकायत की है.