पत्थर से सिर कूच कर युवक की हत्या
जमशदेपुर: सोनारी में गैस एजेंसी के पास एलएंडटी कंपनी की बाउंड्रीवाल के अंदर 22 वर्षीय युवक की पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी गयी. सूचना पाकर कदमा और सोनारी थाना की पुलिस पहुंची. काफी देरी तक सीमा विवाद को लेकर दोनों थाने की पुलिस उलझी रही. बाद में कदमा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा […]
जमशदेपुर: सोनारी में गैस एजेंसी के पास एलएंडटी कंपनी की बाउंड्रीवाल के अंदर 22 वर्षीय युवक की पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी गयी. सूचना पाकर कदमा और सोनारी थाना की पुलिस पहुंची. काफी देरी तक सीमा विवाद को लेकर दोनों थाने की पुलिस उलझी रही. बाद में कदमा थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने शव को जरमा के कर्मचारियों की मदद से उठाया और पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया. पुलिस ने घटना स्थल से एक चप्पल व पत्थर बरामद किया है.
समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. तलाशी के दौरान युवक के पास कोई भी कागजात नहीं मिला, जिससे कि उसकी पहचान हो सके. इधर, सोनारी थाना के दारोगा रामदेव प्रसाद ने कहा कि लाश नाला के पार से बरामद हुई. इस वजह से घटना स्थल कदमा थाना क्षेत्र पड़ेगा. वहीं कदमा थाना प्रभारी के मुताबिक घटना स्थल सोनारी क्षेत्र है.
नीले रंग की टी शर्ट व सफेद हाफ पैंट पहन रखा था : पुलिस को जिस युवक का शव मिला है. उसने नीले रंग की टी शर्ट और सफेद रंग की हाफ जिंस पैंट पहन रखी है. शव को देखने से ऐसा लगता है कि किसी दूसरी जगह में हत्या कर शव को बाउंड्रीवाल के अंदर लाकर फेंक दिया गया है. घटना की सूचना पाकर जनता बस्ती के लोग पहुंच गये थे, लेकिन किसी ने शव को नहीं पहचाना.
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
रविवार को शव सोनारी जनता बस्ती की तरफ जाने वाले मार्ग से गुजर रहे एक व्यक्ति ने देखा. इसकी जानकारी उसने सोनारी पुलिस को दी. सोनारी पुलिस ने कदमा पुलिस को सूचना दी. बाद में दोनों थाना की पुलिस पहुंची.