लिपिक की पुत्री को मिले 95.2 फीसदी अंक
जमशेदपुर . श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल (बिष्टुपुर) की छात्रा कुमारी अंकिता झा ने आइसीएसइ (10वीं) की परीक्षा में 95. 20 प्रतिशत अंक हासिल किया है. सांइस में उसे 96. 66 प्रतिशत अंक मिले हैं. अंकिता डॉक्टर बनना चाहती है. उसके पिता राजेश कुमार झा एडीसी कार्यालय में लिपिक हैं. अंकिता झा की सफलता पर पूरे घर […]
जमशेदपुर . श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल (बिष्टुपुर) की छात्रा कुमारी अंकिता झा ने आइसीएसइ (10वीं) की परीक्षा में 95. 20 प्रतिशत अंक हासिल किया है. सांइस में उसे 96. 66 प्रतिशत अंक मिले हैं. अंकिता डॉक्टर बनना चाहती है. उसके पिता राजेश कुमार झा एडीसी कार्यालय में लिपिक हैं. अंकिता झा की सफलता पर पूरे घर में खुशी है.