पार्षद ने किया सड़क का शिलान्यास (फोटो शिलान्यास नाम से है एसाइन)

जमशेदपुर. पार्षद गणेश सोलंकी ने धान चट्टानी में सोमवार को पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. जिला अनाबद्ध निधि से लुआबासा के धान चट्टानी गांव में बैकुंठ महतो के घर से विमला प्रमाणिक के घर तथा बलराम महतो के पत्थर बेर तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जायेगा. इस अवसर पर विनोद प्रसाद, आशीष, रामू महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 9:04 PM

जमशेदपुर. पार्षद गणेश सोलंकी ने धान चट्टानी में सोमवार को पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. जिला अनाबद्ध निधि से लुआबासा के धान चट्टानी गांव में बैकुंठ महतो के घर से विमला प्रमाणिक के घर तथा बलराम महतो के पत्थर बेर तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जायेगा. इस अवसर पर विनोद प्रसाद, आशीष, रामू महतो, राजेश महतो, स्थानीय मुखिया समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.