एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता है तरुस (फोटो : ऋषि.)

डीबीएमएस के छात्र तरुस अग्रवाल को 10वीं में मिले 98 प्रतिशत अंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआइसीएसइ (10वीं) में 98 फीसदी अंक हासिल करने वाले कदमा स्थित डीबीएमएस इंगलिश स्कूल के छात्र तरुस अग्रवाल एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं. वह सर्किट हाउस एरिया निवासी व्यवसायी अशोक अग्रवाल के पुत्र हैं. उनकी मां लता अग्रवाल गृहिणी हैं. तरुस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 9:04 PM

डीबीएमएस के छात्र तरुस अग्रवाल को 10वीं में मिले 98 प्रतिशत अंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआइसीएसइ (10वीं) में 98 फीसदी अंक हासिल करने वाले कदमा स्थित डीबीएमएस इंगलिश स्कूल के छात्र तरुस अग्रवाल एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं. वह सर्किट हाउस एरिया निवासी व्यवसायी अशोक अग्रवाल के पुत्र हैं. उनकी मां लता अग्रवाल गृहिणी हैं. तरुस को फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ में औसतन 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. उन्होंने बताया कि पिता के व्यवसाय में उनकी रुचि नहीं. तरुस ने बताया कि रात को जल्दी सो जाते थे. सुबह 5.00 बजे से सुबह 8 बजे तक पढ़ते थे. पढ़ाई के लिए समय निर्धारित नहीं था. जो भी पढ़ते थे, ध्यान से पढ़ते थे. परीक्षा के समय फेसबुक व व्हाट्स एप पर कभी-कभार समय देते थे. तरुस को तैराकी व वीडियो गेम्स का शौक है. उन्होंने अपनी सफलता के लिए माता-पिता व गुरुजनों को श्रेयस्कर बताया. तरुस के पिता अशोक अग्रवाल ने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चे बेहतर करें और सेटल हो जायें, यही उनकी सोच है.

Next Article

Exit mobile version