जमशेदपुरः धातकीडीह में जमायत ए रजा मुस्तफा द्वारा आयोजित कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मौलाना मुफ्ती मोतीउर रहमान ने कहा कि इमाम अबु हनीफा ने मुसलमानों में दीन, इमाम, इल्म जागृत किया.
उनके बताये हुए मार्ग पर चलनेवाले मुसलमान आज अपने आप को बेहतर महसूस कर रहे हैं. धातकीडीह मुख्य मार्ग के पास बुधवार को आयोजित कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया तालिमी बोर्ड के महासचिव मुफ्ती रहमान ने अपने संबोधन में इसलाम में की गयी भविष्यवाणियों को विस्तार से वर्णन किया. उन्होंने कहा कि इमाम अबु हनीफा ने कुरान-हदीस में जिन बातों को कोड वर्ड में बताया गया है, आज भी उन्हीं के बनाये हुए कानून पर दुनिया की सारी मुसलिम हुकूमतें चलती आ रही हैं. इमाम अबु हनीफा ने एक ऐसा कानून बनाकर लोगों के सामने पेश कर दिया और कहा कि जब तक दुनिया रहेगी और उस दौरान विभिन्न मसाएल तब तक पैदा होंगे, उन सभी का समाधान उनके कानून में रहेगा. इस अवसर पर मुफ्ती आबिद हुसैन, निसार, सैय्यद मंसूर, जमायत ए मुस्तफा के अध्यक्ष जकी तनवीर, राज के अलावा काफी लोग मौजूद थे.