दयानंद पब्लिक स्कूल, साकची (दसवीं)

साइंस1. गगनदीप कौर (94%)लक्ष्य- डॉक्टरपिता- राजेंद्र सिंहक्या करते है- बिजनेसमैनमां- दीप कौर, हाउस वाइफकहां रहते है- गोलपहाड़ी, परसुडीहस्टडी- पांच से छह घंटेप्रेरणाश्रोत- प्रिंसिपल व टीचरसफलता का श्रेय- माता-पिताप्रिंसिपल टॉक- पिछले साल की अपेक्षा बेहतर रिजल्ट हुआ है. यह औसतन बेहतर रिजल्ट है. इससे भी बेहतर रिजल्ट करने की कोशिश करेंगे. -स्वर्णा मिश्रा2. गौरवी कुमारी (93%)3. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

साइंस1. गगनदीप कौर (94%)लक्ष्य- डॉक्टरपिता- राजेंद्र सिंहक्या करते है- बिजनेसमैनमां- दीप कौर, हाउस वाइफकहां रहते है- गोलपहाड़ी, परसुडीहस्टडी- पांच से छह घंटेप्रेरणाश्रोत- प्रिंसिपल व टीचरसफलता का श्रेय- माता-पिताप्रिंसिपल टॉक- पिछले साल की अपेक्षा बेहतर रिजल्ट हुआ है. यह औसतन बेहतर रिजल्ट है. इससे भी बेहतर रिजल्ट करने की कोशिश करेंगे. -स्वर्णा मिश्रा2. गौरवी कुमारी (93%)3. सौरभ कुमार मिश्रा (92%)कॉमर्स1. कोमल अग्रवाल (94%)लक्ष्य- चार्टर्ड एकाउंटेंटपिता- अशोक कुमार अग्रवालक्या करते है- बिजनेसमैनमां- सरिता अग्रवालकहां रहते है- जुगसलाई डिकोस्टा रोडस्टडी- 5 से 6 घंटेप्रेरणाश्रोत-माता-पितासफलता का श्रेय-टीचरों को2. शिवानी वर्मा (89%)3. रिम्पी बानिक (88%)

Next Article

Exit mobile version