profilePicture

गोविंदपुर : टाटा पावर के इंजीनियर से मांगी 15 लाख रंगदारी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा पावर के सिविल इंजीनियर नयन मोदक से मोबाइल फोन पर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. इस संबंध में नयन मोदक के बयान पर गोविंदपुर थाना में बीरे हत्याकांड में जेल में बंद प्रकाश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस इंजीनियर के मोबाइल फोन में आये कॉल डिटेल निकालकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा पावर के सिविल इंजीनियर नयन मोदक से मोबाइल फोन पर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. इस संबंध में नयन मोदक के बयान पर गोविंदपुर थाना में बीरे हत्याकांड में जेल में बंद प्रकाश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस इंजीनियर के मोबाइल फोन में आये कॉल डिटेल निकालकर जांच कर रही है. घटना 15 मई को दोपहर और रात की है. पहले दो लाख फिर 15 लाख मांगी रंगदारीदर्ज प्राथमिकी के मुताबिक नयन मोदक बारीडीह बस्ती सृष्टि गार्डेन में रहते हैं. 15 मई को ड्यूटी के दौरान अपराह्न 2.23 मिनट पर उनके मोबाइल फोन पर कॉल आया और दो लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी. कहा गया कि 15 की शाम तक रंगदारी की रकम मिल जानी चाहिए. पुलिस को बताने पर शूट करने की धमकी दी. इंजीनियर ने अपने आइडी कॉलर से पता लगाया कि नंबर किसका है और कहां से उसे कॉल किया गया है. 15 की रात नौ बजे वह घर पर अपने बच्चों के साथ थे. इसबीच फिर से कॉल आया और 15 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी. 18 मई तक रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गयी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. कोट’टाटा पावर के इंजीनियर को मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी मांगी गयी है. पुलिस मोबाइल नंबर का डिटेल निकाल कर जांच कर रही है. – दिलीप यादव, थाना प्रभारी गोविंदपुर.

Next Article

Exit mobile version