रेल कर्मियों को टाटानगर में सिटी स्कैन व एमआरआइ की सुविधाफ्लैग-जमशेदपुर के निजी अस्पतालों से होगा करार, रेलवे बोर्ड ने दी सहमतिये सुविधाएं मिलेगी1. सिटी स्कैन2. एमआरआइ3.इंडोस्कोपी4.पीएसआर (थायराइड टेस्ट)5. अन्य टेस्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर रेल मंडल के 22 हजार से ज्यादा रेलकर्मियों को अब सिटी स्कैन, एमआरआइ समेत अन्य जटिल मेडिकल जांच की सुविधा टाटानगर में मिलेगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सहमति प्रदान कर दी है. इस बाबत दपू रेलवे के चीफ मेडिकल डायरेक्टर (सीएमडी) को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए टाटानगर रेल अस्पताल प्रबंधन जल्द ही शहर के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों व अस्पताल के साथ एमओयू करेगा. गौरतलब हो कि यहां के रेलकर्मियों व उनके परिजनों को सिटी स्कैन, एमआरआइ, इंडोस्कोपी, पीआरएस समेत अन्य जटिल टेस्ट के लिए दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच स्थित रेलवे सेंट्रल अस्पताल जाना पड़ता था. वर्सन—-टाटानगर में रेलकर्मियों व परिजनों का सिटी स्कैन, एमआरआइ समेत अन्य जटिल टेस्ट की सुविधा शुरू होगी. इसके लिए टाटानगर रेलवे अस्पताल प्रबंधन जल्द ही शहर के प्राइवेट अस्पतालों व प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों से साथ जल्द एमओयू करेगा. – डॉ एसके बेहरा, सीएमएस, टाटानगर रेलवे अस्पताल.
Advertisement
रेल की खबर सीकेपी के लिए
रेल कर्मियों को टाटानगर में सिटी स्कैन व एमआरआइ की सुविधाफ्लैग-जमशेदपुर के निजी अस्पतालों से होगा करार, रेलवे बोर्ड ने दी सहमतिये सुविधाएं मिलेगी1. सिटी स्कैन2. एमआरआइ3.इंडोस्कोपी4.पीएसआर (थायराइड टेस्ट)5. अन्य टेस्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर रेल मंडल के 22 हजार से ज्यादा रेलकर्मियों को अब सिटी स्कैन, एमआरआइ समेत अन्य जटिल मेडिकल जांच की सुविधा टाटानगर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement