चाईबासा से भी खबर आयी होगी देख लें

चाइबासा टाटा कॉलेज में प्री पीएचडी कोर्स का शुभारंभ (फोटो आरडी -1,2,)संवाददाता. जमशेदपुर टाटा कॉलेज चाईबासा के बिरसा मुंडा सभागार में स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग, कोल्हान विवि की ओर से प्री- पीएचडी कोर्स वर्क ऑन रिसर्च मैथेडोलॉजी का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष सह संकायाध्यक्ष प्रो. महेश्वर यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

चाइबासा टाटा कॉलेज में प्री पीएचडी कोर्स का शुभारंभ (फोटो आरडी -1,2,)संवाददाता. जमशेदपुर टाटा कॉलेज चाईबासा के बिरसा मुंडा सभागार में स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग, कोल्हान विवि की ओर से प्री- पीएचडी कोर्स वर्क ऑन रिसर्च मैथेडोलॉजी का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष सह संकायाध्यक्ष प्रो. महेश्वर यादव ने शोधार्थियों एवं पर्यवेक्षकों का स्वागत किया तथा कोर्स वर्क की विषय वस्तु से परिचय कराया. इस कार्यक्रम में एक्सएलआरआई से डॉ संजीव उपस्थित थे. अपने उद्भाषण के दौरान डॉ संजीव ने रिसर्ट मैथेडोलॉजी के विभिन्न पहलूओं के बारे में प्रकाश डाला. एवं वैज्ञानिक तरीके से शोध कार्य पूरा करने के विभिन्न तकनीकियों की जानकारी दी. इस कोर्स वर्क में वाणिज्य विभाग के पंजीकृत लगभग 45 शोधार्थी एवं उनके पर्यवेक्षक उपस्थित थे. कोल्हान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शोध परिषद के सदस्य डॉ डीपी शुक्ला एवं डॉ राम प्रवेश प्रसाद ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य विभाग शोध परिषद के सदस्य डॉ डीके मिश्रा, डॉ जयंत भगत, डॉ एके मेहता, डॉ एसपी सिंह, की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version