13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में छापेमारी व रात में मुलाकात कर रहे हैंं अधिकारी (ऋषि देगा फोटो)

उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि राज्य में अभी खाद्य सुरक्षा कानून लागू नहीं हुआ. मगर अधिकारियों ने विभिन्न दुकानों में छापेमारी शुरू कर दी है. अधिकारी दिन में छापेमारी कर रहे हैं और रात में मुलाकात का वक्त तय कर रहे हैं. मोबाइल नंबर दुकानदारों […]

उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि राज्य में अभी खाद्य सुरक्षा कानून लागू नहीं हुआ. मगर अधिकारियों ने विभिन्न दुकानों में छापेमारी शुरू कर दी है. अधिकारी दिन में छापेमारी कर रहे हैं और रात में मुलाकात का वक्त तय कर रहे हैं. मोबाइल नंबर दुकानदारों को दे रहे हैं. इससे साफ प्रतीत होता है कि उनकी मंशा क्या है. सोमवार को साकची स्थित होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि अधिकारियों की लगातार छापामारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दुकानों से सामान का नमूना लिया जा रहा है, लेकिन ना तो दुकानदारों को लिखित दिया जा रहा है और ना ही विस्तृत जानकारी दी जा रही है. इसके पूर्व भी इस तरह का कानून लाकर अधिकारियों को लूट की छूट देने की तैयारी की गयी थी, जिसका चेंबर ने कड़ा विरोध किया था. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को प्रदान किये गये अधिकारी के मोबाइल नंबर 9331357380 की जांच करायी जाये, उसके सारे कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच भी जरूरी है. आगे कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ चेंबर अभियान चलायेगा. इसके विरोध में महासचिव हरविंदर सिंह मंटू ने सभी क्षेत्रों में व्यापारियों की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. संवाददाता सम्मेलन में गुरजीत सिंह संटी, शंकर मित्तल, सीताराम महेश्वरी, सत्यनारायण अग्रवाल, अशोक मोदी, मानस रंजन विस्वाल, बब्बू, लाला जोशी व अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें