बिष्टुपुर : टीएमएच के वार्ड में दो मरीजों में मारपीट

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित टीएमएच के वार्ड के बेड नंबर 32 में इलाजरत मुकेश शर्मा को बेड नंबर 29 में इलाजरत सुनील गोप ने लाठी और चाकू से हमला कर दिया. घटना 17 मई की है. इस संबंध में मुकेश शर्मा के बयान पर बिष्टुपुर थाना में सुनील गोप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 11:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित टीएमएच के वार्ड के बेड नंबर 32 में इलाजरत मुकेश शर्मा को बेड नंबर 29 में इलाजरत सुनील गोप ने लाठी और चाकू से हमला कर दिया. घटना 17 मई की है. इस संबंध में मुकेश शर्मा के बयान पर बिष्टुपुर थाना में सुनील गोप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुकेश शर्मा ने पुलिस को बताया है कि जुगसलाई महतो पाड़ा रोड में रहने वाले अजय महतो के इशारे पर सुनील गोप ने उस पर जानलेवा हमला किया है. मालूम हो कि दो दिन पूर्व महतो पाड़ा रोड में जमीन तथा पानी निकासी के विवाद पर अजय महतो और उसके भाइयों के साथ मुकेश शर्मा ने मारपीट की थी. पुलिस अभिरक्षा में मुकेश शर्मा का टीएमएच में इलाज चल रहा है.———-उलीडीह : प्रताड़ना का मामला दर्जजमशेदपुर. उलीडीह थाना में हरहरगुट्टू निवासी ज्योति कुमारी के बयान पर डिमना बस्ती में रहने वाले पति भोपाल प्रसाद जंघेल समेत केएल जंघेल तथा मालती जंघेल के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक ज्योति की शादी भोपाल के साथ 12 फरवरी 2013 को हुई थी. शादी के बाद से बाइक खरीदने के लिए 70 हजार रुपये की मांग की जाने लगी. मायके वालो द्वारा राशि नहीं देने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया.

Next Article

Exit mobile version