थेलेसीमिया पीडि़त शोभा को मिले 71 फीसदी अंक (फोटो है)
संवाददाता, जमशेदपुर हिलटॉप स्कूल की छात्रा सह थैलेसीमिया पीडि़ता शोभा महतो ने बीमारी के बावजूद दसवीं में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. हिल टॉप स्कूल के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सतीश चंद्र महतो की बेटी शोभा को परीक्षा के समय ब्रेन मलेरिया हो गया था. इस कारण उसे अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल से […]
संवाददाता, जमशेदपुर हिलटॉप स्कूल की छात्रा सह थैलेसीमिया पीडि़ता शोभा महतो ने बीमारी के बावजूद दसवीं में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. हिल टॉप स्कूल के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सतीश चंद्र महतो की बेटी शोभा को परीक्षा के समय ब्रेन मलेरिया हो गया था. इस कारण उसे अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल से उसने परीक्षा दी. विद्यालय की प्राचार्या पुनीता चौहान ने उसके परीक्षाफल पर प्रसन्नता जाहिर की है.