ओडि़शा के 20 छात्रों ने इसरो का दौरा किया (फोटो है टाटा स्टील ओडि़शा 1)
जमशेदपुर. ओडि़शा के 20 स्कूली बच्चों ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) के स्पेस एप्लिकेशंस सेंटर तथा अहमदाबाद में गुजरात साइंस सिटी का दौरा किया. एक सप्ताह के इस कार्यक्रम का समापन 17 मई को हुआ. इस दौरे का उद्देश्य यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च (वाइएटीएस) कार्यक्रम के माध्यम से चयनित राज्य के इन वैज्ञानिक प्रतिभाओं […]
जमशेदपुर. ओडि़शा के 20 स्कूली बच्चों ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) के स्पेस एप्लिकेशंस सेंटर तथा अहमदाबाद में गुजरात साइंस सिटी का दौरा किया. एक सप्ताह के इस कार्यक्रम का समापन 17 मई को हुआ. इस दौरे का उद्देश्य यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च (वाइएटीएस) कार्यक्रम के माध्यम से चयनित राज्य के इन वैज्ञानिक प्रतिभाओं को प्रेरित करना था. इसका आयोजन टाटा स्टील ने पठानी सामंता प्लैनेटेरियम, भुवनेश्वर के सहयोग से किया था. 40 सदस्यीय टीम में 20 विद्यार्थी (15 लड़के और 5 लड़कियां) थे. प्रत्येक के साथ उनके मार्गदर्शक शिक्षक थे. दौरे के दौरान इसरो के संचालन के विभिन्न पहलुओं के बारे में विद्यार्थियों को जानने का मौका मिला. संचार, प्रसारण, रिमोट सेंसिंग, आपदा निगरानी/शमन आदि के क्षेत्रों में विकास, बोध और संचार की योग्यता, नेविगेशन, पृथ्वी अवलोकन और प्लेनेटरी पेलोड्स तथा संबंधित आंकड़ों की प्रोसेसिंग एवं ग्राउंड सिस्टम्स की जिम्मेदारी इस केंद्र पर है.