सफल आइआइटीयन बनना चाहता है रामकृष्णा (फोटो : 18 रामकृष्णा)
– कारमेल जूनियर कॉलेज के छात्र को आइसीएसइ (10वीं) में मिले 95.8 प्रतिशत अंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी स्थित कारमेल जूनियर कॉलेज के छात्र रामकृष्णा प्रसाद को आइसीएसइ (10वीं) की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. रामकृष्णा ने हाल ही में एनटीएसइ क्वालिफाई किया है. साथ ही मैथ व साइंस ओलिंपियाड में भी शहर का […]
– कारमेल जूनियर कॉलेज के छात्र को आइसीएसइ (10वीं) में मिले 95.8 प्रतिशत अंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी स्थित कारमेल जूनियर कॉलेज के छात्र रामकृष्णा प्रसाद को आइसीएसइ (10वीं) की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. रामकृष्णा ने हाल ही में एनटीएसइ क्वालिफाई किया है. साथ ही मैथ व साइंस ओलिंपियाड में भी शहर का नाम रोशन किया है. रामकृष्णा ने बताया कि उन्होंने आठवीं कक्षा से ही बोर्ड परीक्षा, ओलिंपियाड व एनटीएसइ की भी तैयारी में जुटे रहे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां कंचन प्रसाद, पिता राजेश प्रसाद व शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया है.