पिता का सपना पूरा करना विवेक का लक्ष्य – फोटो प्रियरंजन देंगे

– नरभेराम हंसराज स्कूल के छात्र विवेक कुमार को मिला 93.8 फीसदी संवाददाता, जमशेदपुरपिता किडनी रोगी हैं. बारीडीह के मर्सी अस्पताल में इलाज चल रहा था. परीक्षा के दौरान रातभर पिता की देखभाल करता और दिन में परीक्षा देता. पारिवारिक कठिनाइयों के बावजूद नरभेराम हंसराज स्कूल का छात्र विवेक कुमार शर्मा ने आइएससी (12वीं) में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 11:04 PM

– नरभेराम हंसराज स्कूल के छात्र विवेक कुमार को मिला 93.8 फीसदी संवाददाता, जमशेदपुरपिता किडनी रोगी हैं. बारीडीह के मर्सी अस्पताल में इलाज चल रहा था. परीक्षा के दौरान रातभर पिता की देखभाल करता और दिन में परीक्षा देता. पारिवारिक कठिनाइयों के बावजूद नरभेराम हंसराज स्कूल का छात्र विवेक कुमार शर्मा ने आइएससी (12वीं) में 93.8 फीसदी अंक प्राप्त किया. आदित्यपुर-2 रोड नंबर-18, मकान नंबर-84/1/6 निवासी विवेक ने बताया कि वह रोजाना 4 से 6 घंटे पढ़ता था. जब भी पढ़ता था, मन लगाकर पढ़ता था. पारिवारिक दिक्कत नहीं होती, तो इससे अच्छे अंक मिल सकते थे. वह पिताजी के सपने को साकार करना चाहता है. वह इंजीनियरिंग करना चाहता है. वर्तमान में उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है. बैंक से एजुकेशन लोन लेकर आगे की पढ़ाई पूरा करेंगे. उनकी बहन पायल कुमारी ने आइसीएसइ के परीक्षा में 78.6 अंक प्राप्त किया. विवेक ने बताया कि उसके पिता का हर महीने डायलिसिस कराया जा रहा है. पापा ग्रुप फोर कंपनी में गार्ड की नौकरी करते थे. बिष्टुपुर स्थित वोल्टास बिल्डिंग स्थित टाटा डोकोमो कार्यालय में गार्ड थे. उसके पापा उसे इंजीनियर के रूप में देखना चाहते हैं. वह पापा का सपना हरहाल में पूरा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version