कीताडीह में आदिवासी अस्तित्व पर गोष्ठी

जमशेदपुर. कीताडीह सुपर ब्वायज क्लब मैदान में सोमवार को आदिवासी समाज की एकजुटता, सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक अस्तित्व की गरिमा को बचाये रखने समेत अन्य ज्वलंत मुद्दे पर गोष्ठी हुई. गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व डीडीसी-सीताराम बारी व विशिष्ट अतिथि विजय कुजूर, कृष्णा हांसदा, बीरसिंह सुरेन, मार्शल देवगम और अशोक भेंगराज मौजूद थे. अतिथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 11:04 PM

जमशेदपुर. कीताडीह सुपर ब्वायज क्लब मैदान में सोमवार को आदिवासी समाज की एकजुटता, सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक अस्तित्व की गरिमा को बचाये रखने समेत अन्य ज्वलंत मुद्दे पर गोष्ठी हुई. गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व डीडीसी-सीताराम बारी व विशिष्ट अतिथि विजय कुजूर, कृष्णा हांसदा, बीरसिंह सुरेन, मार्शल देवगम और अशोक भेंगराज मौजूद थे. अतिथियों ने कीताडीह ग्रामवासियों के बीच ग्रामसभा के संवैधानिक अधिकार, पेशा कानून, पांचवी अनुसूची के अंतर्गत प्रावधान, सरना कोड, अधिग्रहण कानून, सीएनटी एक्स, भूमि अधिग्रहण कानून, औद्योगिक सामाजिक दायित्व, वर्तमान हाल जैसे विषयों पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे. गोष्ठी में ग्रामसभा अध्यक्ष मनोज मुर्मू, इदन टोपनो, द्रोपदी मुंडा, रोशन हेंब्रम, दानियल आइंद, अमित बारला, गुलशन बानरा, दामयन सामद, रोशन बोदरा, प्रदीप चंद्र बोबोंगा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version