कर्मचारी हित में काम करेगी कंपनी
-जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे टीएसपीडीएल एमडी, कहा (फ्लैग)जमशेदपुर. टाटा स्टील प्रोसेसिंग व डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) कंपनी के एमडी अब्राहम स्टीफेंस पहली बार जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे. उनका यहां पहुंचने पर यूनियन की ओर से स्वागत किया गया. मैनेजमेंट के अधिकारियों ने भी पहली बार इसमें हिस्सा लिया. इस मौके पर सीनियर जीएम एचआर […]
-जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे टीएसपीडीएल एमडी, कहा (फ्लैग)जमशेदपुर. टाटा स्टील प्रोसेसिंग व डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) कंपनी के एमडी अब्राहम स्टीफेंस पहली बार जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे. उनका यहां पहुंचने पर यूनियन की ओर से स्वागत किया गया. मैनेजमेंट के अधिकारियों ने भी पहली बार इसमें हिस्सा लिया. इस मौके पर सीनियर जीएम एचआर पीके साहू, डी सामंता, अशोक बलियान, देवी प्रसाद के अलावा यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महासचिव त्रिदेव सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान बताया गया कि टाटा स्टील में अंदर जाने के लिए कर्मचारियों के गेट पास की जो समस्या है, उसका निराकरण किया जायेगा. इसके अलावा इंसेंटिव को भी रिलीज किया जायेगा. कैंटीन को भी बेहतर बनाने का आश्वासन दिया गया.