हिलटॉप ने किया क्लीन स्वीप
दसवीं समेत 12वीं साइंस व कॉमर्स में दिया सिटी टॉपर (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को के हिलटॉप स्कूल ने आइसीएसइ, आइएससी ( साइंस ) और आइएससी ( कॉमर्स ) तीनों में सिटी टॉपर देकर क्लीन स्वीप किया है. इस स्कूल ने अपनी स्थापना (पिछले 38 साल ) से लेकर अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया […]
दसवीं समेत 12वीं साइंस व कॉमर्स में दिया सिटी टॉपर (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को के हिलटॉप स्कूल ने आइसीएसइ, आइएससी ( साइंस ) और आइएससी ( कॉमर्स ) तीनों में सिटी टॉपर देकर क्लीन स्वीप किया है. इस स्कूल ने अपनी स्थापना (पिछले 38 साल ) से लेकर अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हिलटॉप की छात्रा श्रेया पालित ने 98.4 फीसदी अंक हासिल कर जहां सिटी टॉपर बनने का गौरव हासिल किया वहीं श्रेया को स्टेट में दूसरा स्थान हासिल हुआ है. हिलटॉप के 12वीं साइंस के छात्र उत्कर्ष त्यागी ने 98.75 फीसदी अंक हासिल कर सिटी टॉपर बनने के साथ ही स्टेट टॉपर बनने का भी गौरव हासिल किया है. हिलटॉप ने 12वीं के कॉमर्स में भी स्टेट टॉपर के रूप में श्यान चटर्जी को दिया. श्यान को 98.5 फीसदी अंक हासिल हुए. प्रिंसिपल पुनिता बी चौहान ने कहा कि वाकई में यह गौरव वाला पल है. यह सतत प्रयास और सामूहिक मेहनत का नतीजा है. इसका श्रेय उन्होंने स्कूल परिवार से जुड़े एक-एक सदस्य को दिया. उन्होंने कहा कि पिछले छह साल से स्कूल का रिजल्ट लगातार बेहतर हो रहा है. इसके लिए खास तौर पर रणनीति बनायी गयी है. बच्चों को अलग-अलग ग्रुप बना कर उन्हें टारगेट देकर पढ़ाया जा रहा है. यही कारण है कि स्कूल के 50 फीसदी बच्चे को 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल हो रहे हैं. उन्हें खास तौर पर एग्जाम को लेकर तैयार कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगले साल के लिए नयी ऊर्जा के साथ तैयारी शुरू करायी जायेगी.