एसकेपीएस : 65 फीसदी छात्र को हिंदी में 90 फीसदी से अधिक अंक
संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इस बार आइसीएसइ की परीक्षा में दमदार उपस्थित दर्ज की है. स्कूल की सोनिया भल्ला ने 96.2 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया. इस स्कूल के हिंदी का रिजल्ट शहर के अन्य स्कूलों से अलग रहा. 65 फीसदी विद्यार्थियों को […]
संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इस बार आइसीएसइ की परीक्षा में दमदार उपस्थित दर्ज की है. स्कूल की सोनिया भल्ला ने 96.2 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया. इस स्कूल के हिंदी का रिजल्ट शहर के अन्य स्कूलों से अलग रहा. 65 फीसदी विद्यार्थियों को हिंदी में 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं. स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव हरि वल्लभ सिंह आरसी ने कहा कि स्कूल में 25 फीसदी विद्यार्थियों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल हुए. स्कूल के बच्चों ने हिंदी में जिस तरह का प्रदर्शन किया है इसमें हिंदी के शिक्षक शिव लाल पांडेय का अहम योगदान है. रिटायर होने के बाद भी उनके कार्यकाल को तीन साल बढ़ा दिया गया. स्कूल प्रबंधन ने घोषणा की है कि स्कूल में टॉप 10 रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को नकद 1000 रुपये देकर सम्मानित किया जायेगा.