ठेकेदार की बेटी को मिला 87.2 प्रतिशत (फोटो हैरी का)
संवाददाता,जमशेदपुर साकची टैगोर अकादमी की 10वीं की छात्रा साक्षी कुमारी ने 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वह आगे की पढ़ाई कॉमर्स संकाय में करना चाहती है. 12वीं के बाद वह एकाउंट्स से स्नातक करना उसके बाद साक्क्षी को मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है. जिसको लेकर वह अपनी बड़ी बहन से लगातार […]
संवाददाता,जमशेदपुर साकची टैगोर अकादमी की 10वीं की छात्रा साक्षी कुमारी ने 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वह आगे की पढ़ाई कॉमर्स संकाय में करना चाहती है. 12वीं के बाद वह एकाउंट्स से स्नातक करना उसके बाद साक्क्षी को मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है. जिसको लेकर वह अपनी बड़ी बहन से लगातार सलाह लेते रहती है. बड़ी बहन के मार्ग दर्शन पर ही वह अपनी परीक्षा की तैयारी करती है. साथ ही अपने कैरियर से संबंधित कोई भी परेशानी आने पर अपनी बड़ी बहन से राय लेती है. साक्क्षी ने बताया कि उसके पिता सुजीत कुमार अंबष्टा ठेकेदार का काम करते है. वहीं माता एक कुशल गृहणी है. वह अपने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और स्कूल के शिक्षकों को देती है.