26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बायोमीट्रिक से हाजिरी नहीं बनाने पर कटेगा वेतन

जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों को एक जून से बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनानी होगी. जो नहीं बनायेंगे. उनका वेतन कट जायेगा. यह जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आर वाई चौधरी ने दी. इसे लेकर सोमवार को अस्पताल के प्रशासनिक भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी डॉक्टर व […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों को एक जून से बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनानी होगी. जो नहीं बनायेंगे. उनका वेतन कट जायेगा. यह जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आर वाई चौधरी ने दी. इसे लेकर सोमवार को अस्पताल के प्रशासनिक भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद थे.

इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अधीक्षक को अवगत कराया. कार्यशाला के बाद डॉ चौधरी ने बताया कि कई कर्मचारियों के नाम इंट्री नहीं थे. इसके साथ ही कई कर्मचारियों को हाजिरी बनाने का नियम नहीं मालूम था. आज कंपनी के लोगों द्वारा कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी दी गयी. डॉ चौधरी ने कहा कि अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों को भी बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनानी होगी.

अन्यथा उनका पैसा भी कट जायेगा. इधर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य महामंत्री अमरनाथ सिंह ने कहा कि अस्पताल में लगभग 350 कर्मचारी हैं. इसके अलावा डॉक्टर व अन्य स्टाफ भी हैं, जिन्हें बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनानी है. अस्पताल में सिर्फ दो बायोमीट्रिक सिस्टम लगायी गयी है. इससे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. उन्होंने अस्पताल के हर वार्ड में एक सिस्टम लगाने की मांग की, जिससे कर्मचारी आसानी से हाजिरी बना सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels