न्यूज डायरी-ब्रजेश सिंह
* मजदूरों का प्रदर्शन, रोड जाम, डीसी को भी घेरा, आधे घंटे तक होता रहा तांडव, थानेदार नहीं पहुंचे, एसपी खुद उतरे सड़क पर* जमशेदपुर सिटीजन फोरम का स्मार्ट सिटी पर परिचर्चा* यूएन रोड सेफ्टी पर काम कर रहा पथ निर्माण विभाग, एक किलोमीटर में 11 दुर्घटनाओं को रोकने की कवायद, कई सड़कों को खतरनाक […]
* मजदूरों का प्रदर्शन, रोड जाम, डीसी को भी घेरा, आधे घंटे तक होता रहा तांडव, थानेदार नहीं पहुंचे, एसपी खुद उतरे सड़क पर* जमशेदपुर सिटीजन फोरम का स्मार्ट सिटी पर परिचर्चा* यूएन रोड सेफ्टी पर काम कर रहा पथ निर्माण विभाग, एक किलोमीटर में 11 दुर्घटनाओं को रोकने की कवायद, कई सड़कों को खतरनाक चिन्हित, ओवरटेक प्रतिबंधित होगी कई सड़कें* टाटा वर्कर्स यूनियन को लेकर फिर एक केस दायर, कोर्ट में सुनवाई कल संभव* सर्वे का खेल, पुराना व नया खाता नंबर के अलग-अलग पैमाने से चल रहा जिले में जमीन की सारी प्रक्रिया, रजिस्ट्री हो रहा नये खाता नंबर से, एडीसी ने आरटीआइ में कहा-पुराना खाता नंबर ही वैलिड, नया और पुराना के खेल में करोड़ों के जमीन का हो रहा घोटाला (अपनी रिपोर्ट)* अन्य.