अस्पताल आने -जाने का मिलेगा किराया
-एमडीआर टीबी के मरीजों को सेंटर तक लाने का प्रयास (फ्लैग- जिला में चल रहा है 24 एमडीआर टीबी के मरीजों का इलाज संवाददाता, जमशेदपुर मल्टी ड्रग्स रेजीस्टेंट (एमडीआर) टीबी के संभावित मरीजों को जांच के लिए टीबी सेंटर तक आने -जाने का किराया स्वास्थ्य विभाग देगा. जांच में पॉजिटिव पाये जाने पर मरीज व […]
-एमडीआर टीबी के मरीजों को सेंटर तक लाने का प्रयास (फ्लैग- जिला में चल रहा है 24 एमडीआर टीबी के मरीजों का इलाज संवाददाता, जमशेदपुर मल्टी ड्रग्स रेजीस्टेंट (एमडीआर) टीबी के संभावित मरीजों को जांच के लिए टीबी सेंटर तक आने -जाने का किराया स्वास्थ्य विभाग देगा. जांच में पॉजिटिव पाये जाने पर मरीज व उसके एक परिजन को किराया दिया जायेगा. साथ ही अस्पताल में रहने के दौरान खाना, दवा व जांच सभी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. वर्तमान में जिले में 24 एमडीआर टीबी के मरीजों का इलाज चल रहा है. इस तरह की टीबी से पीडि़त रोगी का 22 से 27 माह तक इलाज चलता है. जिस पर दो लाख से ज्यादा खर्च आता है. राष्ट्रीय क्षय रोग नियत्रंण कार्यक्रम के तहत यह खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करता है. जिला टीबी पदाधिकारी डॉ प्रभाकर भगत ने बताया कि कई बार मरीज पैसे के अभाव के कारण सेंटर पर जांच कराने नहीं पहुंच पाते हैं. इलाज में लापरवाही बरतने पर मर्ज बढ़ जाता है. मरीज एमडीआर सेंटर तक पहुंचे इसके लिए मरीज और उसके घर के एक सदस्य को यात्रा भत्ता देने की व्यवस्था की जा रही है.