जमशेदपुर : टाटा स्टील में ठेका मजदूरों को पूरा मान सम्मान और काम करने का माहौल दिया जायेगा. कांट्रैक्ट वर्करों की व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कंपनी ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है.
इस टास्क फोर्स को कई तरह के कार्य सौंपे गये हैं ताकि कांट्रैक्ट में काम करने वाले मजदूरों की स्थिति में सुधार किया जा सके.
टाटा स्टील के एमडी हेमंत मधुसूदन नेरूरकर द्वारा गठित इस टास्क फोर्स की अधिसूचना में कहा गया है कि वर्तमान समय में ठेका मजदूरों की काफी जरूरत है, लिहाजा, यह जरूरी है कि काम के स्थान पर ठेका मजदूरों की स्थिति में भी सुधार हो और उनको बेहतर कार्य का माहौल दिया जा सके .
टास्क फोर्स एक नजर में
लांग प्रोडक्ट के चीफ मैनुफैरिंग सुरेश कुमार
चीफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस अवनीश गुप्ता
चीफ स्ट्रैटेजिक प्रोजेक्ट प्रोक्योरमेंट पीएस रेड्डी
चीफ एचएसएम राजेश कुमार
चीफ आइटी सर्विसेज डिलीवरी विनीत कुमार माथुर
चीफ इंफ्रास्ट्रर प्लानिंग व डेवलपमेंट मधुलिका शर्मा
चीफ आइआर स्टील बीबी दास
चीफ इंप्लाइज ट्रेनिंग व डेवलपमेंट संदीप धीर
हेड पीएसडी रमाशंकर सिंह
सीनियर मैनेजर कांट्रैक्टर्स सेल संजय कुमार