डॉक्टरों ने पोलियो पर किया मंथन
एमजीएम अस्पताल में सेमिनार (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के मेडिकल वार्ड स्थित सेमिनार हॉल में मंगलवार को पोलियो पर सेमिनार आयोजित हुआ. इसमें डब्ल्यू एचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ सुमन कंडुलना ने बताया कि पोलियो के प्रति सबको सचेत रहने की जरूरत है, ताकि फिर से यह बीमारी किसी को न हो सके. उन्होंने […]
एमजीएम अस्पताल में सेमिनार (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के मेडिकल वार्ड स्थित सेमिनार हॉल में मंगलवार को पोलियो पर सेमिनार आयोजित हुआ. इसमें डब्ल्यू एचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ सुमन कंडुलना ने बताया कि पोलियो के प्रति सबको सचेत रहने की जरूरत है, ताकि फिर से यह बीमारी किसी को न हो सके. उन्होंने कहा कि 15 साल से कम उम्र के बच्चे को अगर अचानक लकवा (पोलियो) का अटैक होता है तो 24 घंटा के अंदर उसके पैखाना सहित संबंधित अन्य जांच करा लेना चाहिए. जिससे पता चले कि इसको पोलियो तो नहंी है. उन्होंने कहा कि सबको यह ध्यान देने की जरूरत है कि बच्चे को समय पर टीका लगे. इसके लिए बच्चे के माता- पिता को जागरूक करने की जरूरत है. सेमिनार में जिला यक्षा पदाधिकारी डॉ प्रभाकर भगत, डॉ निर्मल कुमार, डॉ केके अय्यर, डॉ एसके सिंह, डॉ ललित मिंज, डॉ पी सरकार, डॉ समीर, डॉ लक्ष्मी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.