पति समेत ससुरालवालों पर प्रताड़ना का केस दर्ज
जमशेदपुर. जुगसलाई के बंगाली पाड़ा निवासी पूजा साव ने थाने में ओडि़शा के संबलपुर निवासी अपने पति अनिल साव, सास विमला देवी, ससुर अर्जुन साव, देवर सुनील साव व सुजीत साव, ननद मनीषा, नंदोस सुधीर शर्मा तथा अनिमा, अनीता और सुनीता के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट […]
जमशेदपुर. जुगसलाई के बंगाली पाड़ा निवासी पूजा साव ने थाने में ओडि़शा के संबलपुर निवासी अपने पति अनिल साव, सास विमला देवी, ससुर अर्जुन साव, देवर सुनील साव व सुजीत साव, ननद मनीषा, नंदोस सुधीर शर्मा तथा अनिमा, अनीता और सुनीता के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दर्ज मामले के मुताबिक 24 जून 2012 को पूजा की शादी अनिल से हुई. शादी के दो माह के बाद से उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. तंग आकर वह मायके आ गयी. उसका भाई ससुराल छोड़कर आया, लेकिन कुछ दिनों बाद उसे फिर तंग किया जाने लगा.