कंप्यूटर विषय होगा अनिवार्य
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने एनसीटीइ द्वारा निर्धारित नेशनल फ्रेमवर्क ऑफ टीचर एजुकेशन के तहत बीएड का नया सिलेबस तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय में इसी सत्र से बीएड का नया सिलेबस लागू होगा. नये सिलेबस में कंप्यूटर विषय को शामिल किया जायेगा. यह अनिवार्य होगा. विश्वविद्यालय द्वारा गठित बीएड सिलेबस कमेटी […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने एनसीटीइ द्वारा निर्धारित नेशनल फ्रेमवर्क ऑफ टीचर एजुकेशन के तहत बीएड का नया सिलेबस तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय में इसी सत्र से बीएड का नया सिलेबस लागू होगा.
नये सिलेबस में कंप्यूटर विषय को शामिल किया जायेगा. यह अनिवार्य होगा. विश्वविद्यालय द्वारा गठित बीएड सिलेबस कमेटी ने एकेडमिक काउंसिल के निर्देश पर इसके लिए प्रतिवेदन तैयार करना शुरू कर दिया है.
विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि उन कॉलेजों में भी नया सिलेबस लागू होगा, जहां सत्र की शुरुआत हो चुकी है. इसके अलावा लगभग प्रत्येक अंगीभूत कॉलेज में कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध है. इसलिए इसकी पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.