पंचायत मुख्यालय में होगी पाइप लाइन से जलापूर्ति
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडुमरिया समेत जिले के चार प्रखंडों (बहरागोड़ा, पटमदा, बोड़ाम) के पंचायत मुख्यालयों में पाइप लाइन से जलापूर्ति होगी. साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत घरों में शौचालय बनायें जायेंगे. इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम सर्वे कर रही है. जिले के दस हजार से ज्यादा ग्रामीण को शुद्ध पेयजल के साथ-साथ […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडुमरिया समेत जिले के चार प्रखंडों (बहरागोड़ा, पटमदा, बोड़ाम) के पंचायत मुख्यालयों में पाइप लाइन से जलापूर्ति होगी. साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत घरों में शौचालय बनायें जायेंगे. इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम सर्वे कर रही है. जिले के दस हजार से ज्यादा ग्रामीण को शुद्ध पेयजल के साथ-साथ शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.वर्सन’ पाइपलाइन से जलापूर्ति के लिए विभाग के साथ प्रखंडों में काम कर रही विभिन्न एजेंसियां मिलकर सर्वे कर रही हैं. – राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर.