ट्रक के धक्के से गम्हरिया के युवक की मौत
संवाददाता,जमशेदपुर स्टेशन रोड स्थित सिंह होटल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आदित्य मंडल (35) घायल हो गया. उसे टाटा मेन हॉस्पिटल में भरती कराया गया था, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना 15 मई की है. वह मूल रूप से गम्हरिया के जसपुर क्षेत्र का रहने वाला […]
संवाददाता,जमशेदपुर स्टेशन रोड स्थित सिंह होटल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आदित्य मंडल (35) घायल हो गया. उसे टाटा मेन हॉस्पिटल में भरती कराया गया था, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना 15 मई की है. वह मूल रूप से गम्हरिया के जसपुर क्षेत्र का रहने वाला था. वर्तमान में वह सिंह होटल में काम करता था. बताया जाता है कि वह सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था. उसके सिर पर चोट आयी थी. ईचागढ़ : जहर पीने से मौत जमशेदपुर : ईचागढ़ के नोवाडीह गांव के मांझी टोला निवासी कृति मांझी का शव मंगलवार को खेत में पाया गया. शव से कुछ दूरी पर बाल्टी में जहर भी पुलिस को मिला है. पुलिस के अनुसार युवक ने जहर पी कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. बताया जाता है युवक घर से किसी से बिना कुछ बताये निकल गया था. उसके बाद खोजबीन के दौरान युवक का शव खेत में पाया गया.