चाईबासा के लिए विवि की खबर

केयू की टीम ने खंगाला पांच वर्ष का हिसाबडॉ आरके दास पर लगे आरोपों को ले केयू की टीम ने की जांचवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय ने को-ऑपरेटिव कॉलेज के निलंबित प्राचार्य डॉ आरके दास के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में विश्वविद्यालय की टीम मंगलवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंची. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 6:03 PM

केयू की टीम ने खंगाला पांच वर्ष का हिसाबडॉ आरके दास पर लगे आरोपों को ले केयू की टीम ने की जांचवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय ने को-ऑपरेटिव कॉलेज के निलंबित प्राचार्य डॉ आरके दास के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में विश्वविद्यालय की टीम मंगलवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंची. यहां टीम ने डॉ आरके दास के कार्यकाल समेत पिछले पांच वर्ष का वित्तीय हिसाब-किताब देखा. पांच वर्षों में कॉलेज के आय, व्यय, अग्रिम राशि का भुगतान आदि से जुड़े कागजात की जांच की. टीम कॉलेज में दो दिन तक रही. यह टीम विश्वविद्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. टीम की ओर से कॉलेज के मौजूदा माहौल पर संतोष जताया गया. इस टीम में विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी ब्रजेश तिवारी, वित्त अधिकारी सुधांशु कुमार, को-ऑर्डिनेटर वोकेशनल सेल प्रो एके उपाध्याय व अन्य शामिल थे.——————————–केयू व कॉलेजों आज से गरमी छुट्टीजमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय समेत सभी कॉलेजों में बुधवार से गरमी की छुट्टी हो रही है. इस दौरान कक्षाएं संचालित नहीं होंगी. इसके अलावा विभिन्न परीक्षाओं का संचालन, विश्वविद्यालय व कॉलेजों के कार्यालयों में एडमिशन समेत अन्य गतिविधियां सामान्य रूप से चलेंगी. गरमी छुट्टी 11 जून तक रहेगी, 12 जून से पुन: कक्षाएं संचालित होंगी.

Next Article

Exit mobile version