एक सप्ताह में भरे जायेंगे एनएच के गड्ढे

जमशेदपुर: पारडीह से लेकर बहरागोड़ा तक एनएच 33 में हुए गड्डे एवं उससे हो रहे जाम के मद्देनजर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राष्ट्रीय उच्च पथ, रांची के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अवधेश कुमार के साथ बैठक की. बैठक में घाटशिला के एसडीओ अमित कुमार भी उपस्थित थे. उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि इसमें एनएच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 9:59 AM

जमशेदपुर: पारडीह से लेकर बहरागोड़ा तक एनएच 33 में हुए गड्डे एवं उससे हो रहे जाम के मद्देनजर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने राष्ट्रीय उच्च पथ, रांची के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अवधेश कुमार के साथ बैठक की. बैठक में घाटशिला के एसडीओ अमित कुमार भी उपस्थित थे. उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि इसमें एनएच के गड्डों को भरने तथा चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि तीन-चार दिनों में एनएच के गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया जायेगा. यह काम निर्माण एजेंसी मधुकॉन एवं सिंप्लेक्स द्वारा किया जायेगा. गड्डों के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं. जाम लग रहा है. इसे देखते हुए गड्डे को भरने का काम शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

एनएच पर सांसद ने भी बात की
सांसद डॉ अजय कुमार ने एनएच की जजर्र स्थिति और लग रहे जाम पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर अवधेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर रवींद्र कुमार एवं उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से बात की.

मुख्य सचिव आज करेंगे समीक्षा
मुख्य सचिव आरएस शर्मा शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर एनएच 33 के चौड़ीकरण की समीक्षा करेंगे. पूर्व में यह बैठक रांची में होने वाली थी. पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने उपायुक्त को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है.मुख्य सचिव नेशनल हाइवे डेवलमेंट प्रोग्रम पर गठित टास्क फोर्स, भू अजर्न समेत अन्य मुद्दों की समीक्षा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version