… पापा चाहते थे टॉप करूं, मेरे साथ उनकी तसवीर छपे (फोटो हरमन मसीह और पिंटू मसीह नाम से है)

अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरा करने को संकल्पित हरमन (फ्लैगसंवाददाता, जमशेदपुर मैं एडीएल सनसाइन इंग्लिश स्कूल में पढ़ता हूं. मुझे 12वीं साइंस में 92.75 प्रतिशत अंक मिले हैं. मैं टॉपर नहीं बन पाया, लेकिन फिर भी चाहता हूं कि मेरे पापा के साथ मेरी तसवीर आपके अखबार में छपे. इतना कह कर हरमन थोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 6:03 PM

अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरा करने को संकल्पित हरमन (फ्लैगसंवाददाता, जमशेदपुर मैं एडीएल सनसाइन इंग्लिश स्कूल में पढ़ता हूं. मुझे 12वीं साइंस में 92.75 प्रतिशत अंक मिले हैं. मैं टॉपर नहीं बन पाया, लेकिन फिर भी चाहता हूं कि मेरे पापा के साथ मेरी तसवीर आपके अखबार में छपे. इतना कह कर हरमन थोड़ा रूक जाता है, उसकी आंखें नम हो जाती है. पूछने पर वह बताता है कि 30 अप्रैल को टोल ब्रिज पर एक्सीडेंट हुआ था उसमें उसके पापा पिंटु मसीह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज चला लेकिन 3 मई को उनकी मौत हो गयी. अब वे इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उन्होंने मेरे लिये जो सपने देखे उसे मुझे पूरा करना है. जब मैं परीक्षा की तैयारी कर रहा था तो वे मुझे हमेशा मोटिवेट करते थे. कहते थे, तुम्हारी वजह से मेरी तसवीर अखबार में छपनी चाहिए. ऐसा तभी होगा जब तुम टॉपर बनोगे. पापा की बातें मुझे प्रेरित करती थीं. मैं खूब पढ़ाई करता था, लेकिन इस बार मुझे 92.75 फीसदी ही अंक हासिल हुए. हरमन ने कहा कि इस बार भले वह टॉपर नहीं बन पाया लेकिन एक दिन वह अपने पापा के सपने को पूरा करेगा. टॉपर बन कर उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करेगा. यह कहने के बाद हरमन चला गया. जाने से पूर्व उसने यह भी बताया कि उसके पिता गम्हरिया में केबुल ऑपरेटर थे. वह काशीडीह में रहता है. हरमन इंजीनियर बनना चाहता है. उसे कंप्यूटर में 99 अंक मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version