सिदगोड़ा पुलिस कर रही छापमारी असंपादित
संवाददाता,जमशेदपुर सिदगोड़ा के बाराडीह बाजार कम्युनिटी सेंटर के समीप स्थित पाल टेंट हाउस में सोमवार को रमणी गोप पर बम-पिस्तौल से हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सिदगोड़ा पुलिस ने आरआइटी,गोविंदपुर,बिरसानगर सहित कई ठिकानों पर छापामारी किया है. लेकिन पुलिस को इस मामले के एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. […]
संवाददाता,जमशेदपुर सिदगोड़ा के बाराडीह बाजार कम्युनिटी सेंटर के समीप स्थित पाल टेंट हाउस में सोमवार को रमणी गोप पर बम-पिस्तौल से हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सिदगोड़ा पुलिस ने आरआइटी,गोविंदपुर,बिरसानगर सहित कई ठिकानों पर छापामारी किया है. लेकिन पुलिस को इस मामले के एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. पुलिस सूत्रों की माने तो कुंवर गोप,सुरेश गोप और नरेश गोप अपने मुख्य ठिकाना को छोड़ कर कही दूसरे स्थान पर जा कर छिप गये है. लेकिन पुलिस की टीम लगातार छापामारी कर रही है. गौरतलब है कि सोमवार को सिदगोड़ा के बाराडीह बाजार कम्युनिटी सेंटर के समीप स्थित पाल टेंट हाउस में सोमवार को रमणी गोप पर बम-पिस्तौल से हमला किया गया था. गोली टेंट हाउस की कांच को छेदती हुई पार हो गयी थी. वहीं बोतल बम रमणी की छाती में लगने के बाद जमीन पर गिरा, लेकिन फटा नहीं. इस घटना में रमणी बाल-बाल बच गये. रमणी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर युवकों का पीछा किया, लेकिन छोटी गली होने का फायदा उठाते हुए सभी गणेश पूजा मैदान वाले रास्ते से फरार हो गये. इस मामले में सिदगोड़ा थाना में बिरसानगर रमणीनगर में रहने वाले रमणी गोप के बयान पर चचेरे भाई कुंवर गोप, भतीजा सुरेश गोप और उसके भाई नरेश गोप समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.