पार्किग रहेगी फ्री
जमशेदपुर: इस साल दुर्गापूजा के दौरान वाहनों की पार्किग फ्री होगी. शुक्रवार को एसडीओ प्रेम रंजन की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों एवं यातायात डीएसपी की ओर से आश्वस्त किया गया. शहर में पूजा पंडालों के आस-पास 120 स्थानों पर पार्किग की व्यवस्था रहेगी. पूजा के दौरान रफ एवं खतरनाक […]
जमशेदपुर: इस साल दुर्गापूजा के दौरान वाहनों की पार्किग फ्री होगी. शुक्रवार को एसडीओ प्रेम रंजन की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियों एवं यातायात डीएसपी की ओर से आश्वस्त किया गया.
शहर में पूजा पंडालों के आस-पास 120 स्थानों पर पार्किग की व्यवस्था रहेगी. पूजा के दौरान रफ एवं खतरनाक ड्राइविंग करने वालों पर टाइगर मोबाइल, यातायात पुलिस नजर रखेगी. रात दस बजे के बाद साउंड बॉक्स बजाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. आम जनता 100 नंबर या पीसीआर पर इसकी सूचना दे सकते हैं. पूजा पंडालों को इस साल पूजा पंडाल में आपातकालीन नंबर भी लगाना होगा. जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में गाइड लाइन भेजा जायेगा. विसजर्न सभी आठ घाटों पर होंगे. बैठक में एसडीओ प्रेम रंजन, यातायात डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा, केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के सदस्य, निकायों के पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, स्थानीय कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
पार्किग के बाहर वाहन खड़ा करने पर जुर्माना
निर्धारित पार्किग के बाहर वाहन (दो, तीन, चार पहिया) खड़ा करने पर 500 रुपया जुर्माना लगेगा. यातायात पुलिस जुर्माना वसूल करेगी.