जन जन का नारा….. बिजली पानी बचाओ अभियान हमारा(मनमोहन)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजन-जन का यह नारा है, बिजली बचाओ पानी बचाओ यह अभियान हमारा है … का नारा लगाते हुए जन जन जागरूक करने का अर्बन सर्विसेस काशीडीह सेंटर द्वारा पहल किया गया. टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस द्वारा प्रारंभ हुए जन जागरण अभियान का शंखनाद काशीडीह सेंटर निकली रैली से हुआ. काफी संख्या में […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजन-जन का यह नारा है, बिजली बचाओ पानी बचाओ यह अभियान हमारा है … का नारा लगाते हुए जन जन जागरूक करने का अर्बन सर्विसेस काशीडीह सेंटर द्वारा पहल किया गया. टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस द्वारा प्रारंभ हुए जन जागरण अभियान का शंखनाद काशीडीह सेंटर निकली रैली से हुआ. काफी संख्या में युवक-युवती, महिला, बुजुर्ग जागरूकता संदेश लिखे हुए तख्ती थामे रैली में शामिल हुए. इस मौके पर अर्बन सर्विसेस के हेड गोविंद माधव शरण ने झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया. अन्य अतिथियों के तौर पर अर्बन सर्विसेस के सीनियर मैनेजर रवि शंकर पांडेय, कई सेंटर के एरिया मैनेजर उपस्थित रहे. काशीडीह सेंटर से निकली यह रैली काशीडीह रोड नंबर एक से होते हुए बाराद्वारी से होकर पुन: सेंटर लौट आयी. इस दौरान लोगों को बिजली बचाओ-पानी बचाओ, नो प्लास्टिक जैसे स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया. काशीडीह सेंटर के एरिया मैनेजर एनसी दास ने बताया कि आगे भी अभियान को जारी रखते हुए इस तरह की रैली विभिन्न सेंटरों से निकाली जायेगी.