बिजली चोरी मामले में दो पर किया जायेगा मामला दर्ज

बिजली विभाग ने सोनुवा में चलाया छापेमारी अभियानफोटो20 सोनुवा 1 – सोनुवा आइटीसी में छापेमारी अभियान चलाते बिजली विभाग के एसडीओ मृणाल गौतम व अन्य.प्रतिनिधि, सोनुवाबिजली विभाग चक्रधरपुर द्वारा सोनुवा बाजार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया़ अभियान के दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी कर जला रहे सोनुवा आइटीसी व विदेशी शराब दुकान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 9:04 PM

बिजली विभाग ने सोनुवा में चलाया छापेमारी अभियानफोटो20 सोनुवा 1 – सोनुवा आइटीसी में छापेमारी अभियान चलाते बिजली विभाग के एसडीओ मृणाल गौतम व अन्य.प्रतिनिधि, सोनुवाबिजली विभाग चक्रधरपुर द्वारा सोनुवा बाजार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया़ अभियान के दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी कर जला रहे सोनुवा आइटीसी व विदेशी शराब दुकान पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है़ सोनुवा में बुधवार को बिजली विभाग के एसडीओ मृणाल गौतम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया़ एसडीओ मृणाल गौतम ने बताया कि सोनुवा आइटीसी के ऊपर करीब एक लाख दस हजार रुपये बिजली बिल बकाया था़ जिस कारण विगत दो जनवरी 2014 को सोनुवा आइटीसी की बिजली काट दी गयी थी. लेकिन छापेमारी के दौरान पता चला कि सोनुवा आइटीसी द्वारा अवैध रूप से बिजली संयोग करने का मामला पाया गया़ इसके अलावा अभियान के दौरान सोनुवा बाजार में स्थित विदेशी शराब दुकान द्वारा भी अवैध रूप से बिजली जलायी जा रही थी़ अभियान में सोनुवा आइटीसी से करीब 120 मीटर व विदेशी शराब दुकान से करीब 25 मीटर तार बरामद की गयी है़ एसडीओ ने बताया कि दोनों के ऊपर बिजली चोरी करने के आरोप मंे सोनुवा थाना में मामला दर्ज किया जायेगा़ इस मौके पर जेइ शंकर समैया, सोनुवा थाना के एएसआइ अखिलेश पासवान, समेत काफी संख्या में कर्मचारी व पुलिस जवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version