आमबागान मसजिद के नये भवन का उदघाटन जुमा को (मनमोहन देगा फोटो)
जमशेदपुर. साकची आम बागान मसजिद का सौंदर्यीकरण के बाद 22 मई को जुमा की नमाज (1.20 बजे) के साथ इसका उद्घाटन किया जायेगा. इसके बाद देर शाम आम बागान मैदान में जलसा का आयोजन होगा. इसके लिए गुजरात से मौलाना मोहम्मद जावेद, मौलाना अब्दुल्लाह हक, मौलाना मनियार शौकत अहमद, मौलाना अब्दुल करीम देशमुख और मौलाना […]
जमशेदपुर. साकची आम बागान मसजिद का सौंदर्यीकरण के बाद 22 मई को जुमा की नमाज (1.20 बजे) के साथ इसका उद्घाटन किया जायेगा. इसके बाद देर शाम आम बागान मैदान में जलसा का आयोजन होगा. इसके लिए गुजरात से मौलाना मोहम्मद जावेद, मौलाना अब्दुल्लाह हक, मौलाना मनियार शौकत अहमद, मौलाना अब्दुल करीम देशमुख और मौलाना पटेल अब्दुल पहुंच रहे हैं. इसके अल्वा स्थानीय मौलाना भी जलसा में तकरीर करेंगे. इसकी जानकारी कमेटी के अध्यक्ष अब्बास अहमद अंसारी ने दी. उन्होंने बताया कि साकची आम बागान मसजिद का निर्माण 1911 में हुआ था. इस कारण प्लास्टर व सीमेंट गिर रहा था. इस कारण मसजिद का सौंदर्यीकरण किया गया है.