एक किलो गांजा के साथ चार गिरफ्तार (ऋषि 17, 18)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बागबेड़ा और साकची में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक किलो गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में बागबेड़ा थाना के पीछे रहने वाला महेंद्र भगत, आजादनगर का मो इरफान आलम, सिदगोड़ा का गंगा सिंह […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बागबेड़ा और साकची में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक किलो गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में बागबेड़ा थाना के पीछे रहने वाला महेंद्र भगत, आजादनगर का मो इरफान आलम, सिदगोड़ा का गंगा सिंह और सोनारी झाबरी बस्ती का सत्यनारायण राय शामिल है. महिला थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन रोड संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है. इसके बाद उसे पकड़ा गया. उसने अपना नाम महेंद्र भगत बताया. उसके पास से 800 ग्राम गांजा मिला. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साकची टीना शेड में छापामारी कर मो इरफान और गंगा को तथा काली माटी रोड नीलकमल होटल के पास से सत्यनारायण राय को पकड़ा. सभी को बागबेड़ा पुलिस को सौंप दिया गया है.