एएसआइ ने पेश की ईमानदारी की मिशाल (ऋषि25)
– एटीएम में 10 हजार मिले, बैंक को लौटाये रुपये जमशेदपुर. साकची थाना के एएसआइ यमुना चौधरी ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है. चौधरी बिल्डिंग के पास एसबीआइ एटीएम काउंटर पर उन्हें 10 हजार रुपये मिले. उन्होंने रुपये एसबीआइ बैंक के मैनेजर को सौंप दिया. बुधवार को दिन के एक बजे यमुना चौधरी एटीएम […]
– एटीएम में 10 हजार मिले, बैंक को लौटाये रुपये जमशेदपुर. साकची थाना के एएसआइ यमुना चौधरी ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है. चौधरी बिल्डिंग के पास एसबीआइ एटीएम काउंटर पर उन्हें 10 हजार रुपये मिले. उन्होंने रुपये एसबीआइ बैंक के मैनेजर को सौंप दिया. बुधवार को दिन के एक बजे यमुना चौधरी एटीएम काउंटर पर रुपये निकालने पहुंचे. एटीएम कार्ड डालने लगे, तो उनकी नजर रुपये निकलने वाली जगह पर पड़ी. वहां 10 हजार रुपये पड़े थे.