स्टेशन से मोटरसाइकिल की चोरी
जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन से मंगलवार रात साढ़े नौ बजे आदित्यपुर दिंदली बस्ती निवासी श्याम रंजन कुमार की मोटरसाइकिल (जेएच 05 एपी-5847) चोरी हो गयी. श्याम अपने भाई को टाटा-छपरा एक्सप्रेस में बिठाने के लिए स्टेशन आये थे. उसकी गाड़ी ड्रापिंग लाइन से चोरी चली गयी. इधर, मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद श्याम ने रेल थाने […]
जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन से मंगलवार रात साढ़े नौ बजे आदित्यपुर दिंदली बस्ती निवासी श्याम रंजन कुमार की मोटरसाइकिल (जेएच 05 एपी-5847) चोरी हो गयी. श्याम अपने भाई को टाटा-छपरा एक्सप्रेस में बिठाने के लिए स्टेशन आये थे. उसकी गाड़ी ड्रापिंग लाइन से चोरी चली गयी. इधर, मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद श्याम ने रेल थाने के कई चक्कर लगाये, लेकिन मामला दर्ज नहीं हो सका.