profilePicture

बागुनहातू में शैक्षणिक व नृत्य-संगीत प्रशिक्षण केंद्र खुला – फोटो डीएस 5

जमशेदपुर. बागुनहातू में आदिवासी हो समाज के बैनर तले समाजसेवी स्व. कृष्णा पाडे़या के नाम से नि:शुल्क शैक्षणिक व पारंपरिक-आधुनिक नृत्य-संगीत प्रशिक्षण केंद्र खोला गया. केंद्र का उद्घाटन बस्ती के लाली सामद ने किया. यहां बच्चों को पढ़ायी के साथ ही पारंपरिक नाच, गान व वाद्य यंत्रों को बजाना सिखाया जायेगा. मौके पर केंद्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 10:04 PM

जमशेदपुर. बागुनहातू में आदिवासी हो समाज के बैनर तले समाजसेवी स्व. कृष्णा पाडे़या के नाम से नि:शुल्क शैक्षणिक व पारंपरिक-आधुनिक नृत्य-संगीत प्रशिक्षण केंद्र खोला गया. केंद्र का उद्घाटन बस्ती के लाली सामद ने किया. यहां बच्चों को पढ़ायी के साथ ही पारंपरिक नाच, गान व वाद्य यंत्रों को बजाना सिखाया जायेगा. मौके पर केंद्र के निदेशक साधुचरण बानरा, शबनम गागराई, वर्षा सावैया, कोलाई बिरुली, बादल, बीरसिंह बिरुली आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version