समर कैंप में निखर रही प्रतिभा, बन रही सेहत
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोल्फ में विशेष रुचि ले रहे हैं बच्चेंटाटा स्टील खेल विभाग की ओर से बेल्डीह गोल्फ कोर्स में आयोजित गोल्फ समर कैंप में बच्चों विशेष ट्रेनिंग दी जा रही. पूर्व अंतरराष्ट्रीय गोल्फर एलन सिंह खिलाडि़यों को गोल्फ की बारीकियां समझा रहे हैं. कैंप में लगभग 30 बच्चें भाग ले रहे हैं. खासकर […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोल्फ में विशेष रुचि ले रहे हैं बच्चेंटाटा स्टील खेल विभाग की ओर से बेल्डीह गोल्फ कोर्स में आयोजित गोल्फ समर कैंप में बच्चों विशेष ट्रेनिंग दी जा रही. पूर्व अंतरराष्ट्रीय गोल्फर एलन सिंह खिलाडि़यों को गोल्फ की बारीकियां समझा रहे हैं. कैंप में लगभग 30 बच्चें भाग ले रहे हैं. खासकर के बालिकायें इसमें ज्यादा रुचि दिखा रही है. 240 बच्चे ले रहे हैं फुटबॉल की ट्रेनिंगजमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से आर्मरी मैदान में आयोजित फुटबॉल समर कैंप में कुल 250 बच्चे भाग ले रहे हैं. फुटबॉल प्रति बच्चों की दिवानगी देखकर कोच अशोक टुडू और बलराम महतो और राशिद मेंहदी भी काफी उत्साहित हैं. कैंप में शामिल खिलाडि़यों को फुटबॉल की बारीकियों को अलावा टाइट व फिटनेट की जानकारी भी दी जा रही है. बच्चे सिख रहे हैं बास्केटबॉल के गुरजमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी में आयोजित बास्केटबॉल समर कैंप में 122 बच्चे एक साथ बास्केटबॉल के गुर सिख रहे हैं. कोच राकेश महतो, शुभम कुमार व मनीष महतो खिलाडि़यों को बास्केटबॉल की बेसिक जानकारी दे रहे हैं. कैंप में खिलाडि़यों को पासिंग, ड्रिब्लिंग, डिफेंस, ऑफेंस और शूटिंग के अलावा विदाउट मैन ऑफेंस की ट्रेनिंग खिलाडि़यों को दी जा रही है.