यूथ इंटक ने डीएलसी ऑफिस पर प्रदर्शन

फोटो है मनमोहन काजमशेदपुर : विजया हेरीटेज के कर्मचारियों के समर्थन में यूथ इंटक सामने आयी है. यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष नितेश राज के नेतृत्व में बुधवार को उपश्रमायुक्त (डीएलसी) कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इन लोगों ने विजया हेरीटेज प्रबंधन से तत्काल मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग की. इन लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 1:04 AM

फोटो है मनमोहन काजमशेदपुर : विजया हेरीटेज के कर्मचारियों के समर्थन में यूथ इंटक सामने आयी है. यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष नितेश राज के नेतृत्व में बुधवार को उपश्रमायुक्त (डीएलसी) कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इन लोगों ने विजया हेरीटेज प्रबंधन से तत्काल मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग की. इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की और उपश्रमायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा. इन लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर मजदूरों की आवाज को दबाने की कोशिश की गयी तो वे लोग फिर से सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. इसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. इस आंदोलन में मुख्य रुप से चंदन मिश्रा, दिलीप झा, रामाशंकर पांडेय, सीएसपी सिंह, पुष्पेंद्र, विक्रम किस्कू, अवधेश, अतुल सिंह, रविशंकर पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version